जम्मू–कश्मीर में उपराज्यपाल सिन्हा ने 12,660 लाभार्थियों को पेंशन का वितरण किया

जम्मू--कश्मीर में उपराज्यपाल सिन्हा ने 12,660 लाभार्थियों को पेंशन का वितरण किया

  •  
  • Publish Date - June 9, 2025 / 08:50 PM IST,
    Updated On - June 9, 2025 / 08:50 PM IST

जम्मू, नौ जून (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एकीकृत सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत सोमवार को 12,660 लाभार्थियों को 6.14 करोड़ रुपये का बकाया पेंशन का वितरण किया।

सिन्हा ने कहा कि एकीकृत सामाजिक सुरक्षा योजना (आईएसएसएस) का उद्देश्य वित्तीय समावेश सुनिश्चित करना तथा वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं एवं दिव्यांगों का समर्थन करना है। हालांकि, उन्होंने कहा कि आधार के जुड़े नहीं होने के कारण यह बकाया लंबित था।

इस अवसर पर, उपराज्यपाल ने बताया कि सामाजिक कल्याण विभाग पेंशन लाभार्थियों में पात्र वरिष्ठ नागरिकों एक साथ लाने के लिए महत्वपूर्ण ऐप लाने की तैयारी में है।

सिन्हा ने सांबा जिले में बच्चियों की देखभाल के लिए संस्थान, मानसिक रूप से बीमार लोगों के इलाज और मनोवैज्ञानिक तथा सामाजिक पुनर्वास के लिए 50-बिस्तरों वाली आवासीय सुविधा का उद्घाटन किया।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण