SUV लेने जा रहे हैं तो थोड़ा रुक जाएं, जगुआर ब्रांड ने भारत में नई एफ-पेस एसवीआर की बुकिंग शुरू की, देखते रह जाएंगे नया मॉडल
SUV लेने जा रहे हैं तो थोड़ा रुक जाएं, जगुआर ब्रांड ने भारत में नई एफ-पेस एसवीआर की बुकिंग शुरू की, देखते रह जाएंगे नया मॉडल
नई दिल्ली, 21 जून (भाषा) । जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने एफ-पेसस एसवीआर एसयूवी के उन्नत संस्करण के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि यह वाहन एसयूवी श्रृंखला में शीर्ष प्रदर्शन करने वालों में है। नई एफ-पेस एसवीआर पहले की तुलना में कहीं अधिक तेज है और इसका बाहरी डिजाइन मोटरस्पोर्ट से प्रेरित है।
Read More News: Exclusive: मेडिकल यूनिवर्सिटी फर्जीवाड़ा! हटाई गई परीक्षा नियंत्रक को फिर किया बहाल
जेएलआर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने कहा, ‘‘नयी एफ-पेस एसवीआर शानदार इंजीनियरिंग का नमूना है और यह जगुआर ब्रांड की अपील को आगे बढ़ाएगी।’’
Read More News: जंगल, नदी, नाले और पहाड़ को पार कर ग्रामीणों को ना सिर्फ टीके लगा रहे, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दे रहे स्वास्थ्यकर्मी
भारत में जगुआर श्रृंखला में एक्सई (शुरुआत 46.64 लाख रुपये से), एक्सएफ (शुरुआत 55.67 लाख रुपये से), आई-पेस (शुरुआत 1.05 करोड़ रुपये से) और एफ-टाइप (शुरुआत 97.97 लाख रुपये से) शामिल हैं। देश के 24 शहरों में जेएलआर की डीलरशिप हैं।

Facebook



