नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) खाद्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से देश भर के फास्ट फूड दुकानों, रेस्तरां और अन्य बाजारों में नकली और मिलावटी पनीर की बिक्री के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
स्वास्थ्य मंत्री को लिखे पत्र में जोशी ने कहा कि उपभोक्ताओं ने राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन पोर्टल पर कई शिकायतें दर्ज कराई हैं, जिसमें देशभर में नकली और मिलावटी पनीर की बिक्री/उपयोग की बढ़ती प्रवृत्ति की बात कही गयी है।
जोशी ने कहा, ‘‘ऐसे नकली और मिलावटी खाद्य पदार्थों के सेवन से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं भी हो सकती हैं।’’ उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय से आवश्यक उपाय करने का अनुरोध किया, ताकि देश भर में खाद्य सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन किया जा सके।
जोशी ने कहा कि बाजार में नकली और मिलावटी पनीर की बिक्री के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता बढ़ रही है।
इन घटनाओं के कारण खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता और सुरक्षा को लेकर ‘सार्वजनिक चिंता और शिकायतें’ बढ़ रही हैं, खासकर उन उपभोक्ताओं के बीच जो पोषण के प्राथमिक स्रोत के रूप में पनीर पर निर्भर हैं।
मंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा है, ‘‘इस संबंध में, मैंने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा को एक पत्र लिखा है, जिसमें दोषी प्रतिष्ठानों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है। लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा और उपभोक्ता विश्वास सुनिश्चित करने के लिए ऐसे उपाय महत्वपूर्ण हैं।’’
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण