तीसरी तिमाही में जेएसपीएल का मुनाफा बढ़कर 1,923 करोड़ रुपये

तीसरी तिमाही में जेएसपीएल का मुनाफा बढ़कर 1,923 करोड़ रुपये

तीसरी तिमाही में जेएसपीएल का मुनाफा बढ़कर 1,923 करोड़ रुपये
Modified Date: January 31, 2024 / 09:46 pm IST
Published Date: January 31, 2024 9:46 pm IST

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) इस्पात विनिर्माता जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) ने बुधवार को बताया कि दिसंबर 2023 तिमाही में उसका एकीकृत मुनाफा करीब चार गुना बढ़कर 1,923 करोड़ रुपये हो गया। मुनाफे में वृद्धि की वजह खर्चे कम होना है।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि एक साल पहले इसी अवधि में उसे 518.27 करोड़ रुपये का ‘कुल मुनाफा’ हुआ था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 12,469.50 करोड़ रुपये से घटकर 11,736.40 करोड़ रुपये रह गई।

 ⁠

जेएसपीएल का खर्च दिसंबर तिमाही में घटकर 9,809.57 करोड़ रुपये रह गया।

जेएसपीएल के चेयरमैन नवीन जिंदल ने एक बयान में कहा, ”हमने तिमाही के दौरान कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कीं, जिसमें उत्कल सी थर्मल कोयला खदानों को शुरु करना, अत्याधुनिक हॉट स्ट्रिप मिल और हॉट रोल्ड प्लेटों, कॉइल्स और स्ट्रक्चरल स्टील के लिए अंतरराष्ट्रीय ईपीडी प्रमाणन लेना शामिल हैं।”

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में