जेएसडब्ल्यू सीमेंट को एमयूएफजी बैंक से मिला 400 करोड़ रुपये का कर्ज

जेएसडब्ल्यू सीमेंट को एमयूएफजी बैंक से मिला 400 करोड़ रुपये का कर्ज

  •  
  • Publish Date - October 3, 2022 / 01:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

मुंबई, तीन अक्टूबर (भाषा) जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने सोमवार को कहा कि उसने एमयूएफजी बैंक इंडिया से 400 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है जिसका इस्तेमाल उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए किया जाएगा।

सज्जन जिंदल की अगुवाई वाली कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह कंपनी का पहला वहनीयता-संबद्ध ऋण है। इस वित्त का इस्तेमाल कंपनी अपने वार्षिक उत्पादन को वर्ष 2024-25 तक 2.5 करोड़ टन तक पहुंचाने में करेगी।

यह एमयूएफजी बैंक इंडिया का भी अगस्त 2022 में गुजरात के गिफ्ट सिटी में स्थित अपनी नई आईएफएससी शाखा की तरफ से पहला लेनदेन है। यह बैंक जापान के मित्शुबिशी यूएफजी फाइनेंशियल ग्रुप का उद्यम है।

जेएसडब्ल्यू सीमेंट के प्रबंध निदेशक पार्थ जिंदल ने कहा कि इस वित्त का इस्तेमाल सीमेंट उत्पादन बढ़ाने के साथ पर्यावरणीय, सामाजिक एवं शासन (ईएसजी) उद्देश्यों को हासिल करने में भी किया जाएगा।

कंपनी की कुल स्थापित क्षमता 1.7 करोड़ टन वार्षिक उत्पादन की है। इसके संयंत्र कर्नाटक के विजयनगर, आंध्र प्रदेश के नांदयाल, पश्चिम बंगाल के सलबोनी, ओडिशा के जाजपुर और महाराष्ट्र के डोलवी में हैं।

भाषा प्रेम प्रेम

प्रेम