जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने अपनी करछम वांगतू जलविद्युत परियोजना का आकार बढ़ाकर 1,091 मेगावाट किया

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने अपनी करछम वांगतू जलविद्युत परियोजना का आकार बढ़ाकर 1,091 मेगावाट किया

  •  
  • Publish Date - April 30, 2021 / 11:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) निजी क्षेत्र की ऊर्जा कंपनी जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि उसे केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण से करछम वांगतू पनबिजली परियोजना का आकार 1,000 मेगावाट से बढ़ाकर 1,091 मेगावाट करने की मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि क्षमता 9 प्रतिशत बढ़ाकर 1,091 मेगावाट की गयी है और इसके लिये कोई अतिरिक्त पूंजी व्यय नहीं किया गया है। इससे जेएसडब्ल्यू एनर्जी लि. की प्रमुख संपत्ति से आय संभावना उल्लेखनीय रूप से बढ़ी है।

कंपनी के अनुसार, ‘‘केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) ने जेएसडब्ल्यू हाइड्रो एनर्जी लि. की करछम वांगतू जल विद्युत परियोजना की क्षमता 1,000 मेगावाट से बढ़ाकर 1,091 मेगावाट करने की अनुमति दे दी है।’’ जेएसडब्ल्यू हाइड्रो एनर्जी, जेएसडब्ल्यू एनर्जी की पूर्ण अनुषंगी इकाई है।

परियोजना की क्षमता चरणबद्ध तरीके से बढ़ायी जाएगी। पहले चरण के तहत दो मानसूनी मौसम वर्ष 2021 और वर्ष 2022 में 1,000 मेगावाट से 1,045 और उसके बाद दूसरे चरण में 1,091 मेगावाट की जाएगी।

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में सतलुज नदी पर स्थित करछम वांगतू संयंत्र 13 सितंबर, 2011 को चालू हुआ। जेसडब्ल्यू एनर्जी की वेबसाइट के तहत इसकी क्षमता 1,091 मेगावाट है।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर