नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने मंगलवार को कहा कि उसके संयुक्त प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रशांत जैन ने सक्रिय पेशेवर जीवन से जल्द सेवानिवृत्ति लेने के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
कंपनी ने बीएसई को दी गई सूचना में कहा, ‘‘प्रशांत जैन ने अपने व्यक्तिगत हितों को आगे बढ़ाने के लिए सक्रिय पेशेवर जीवन से जल्दी सेवानिवृत्ति लेने के लिए संयुक्त प्रबंध निदेशक एवं सीईओ के पद से इस्तीफा देने की मंशा जताई है।’’
हालांकि कंपनी में व्यवस्थित परिवर्तन में मदद के लिए जैन 31 जनवरी, 2024 तक अपने वर्तमान पद पर काम करना जारी रखेंगे।
कंपनी ने कहा कि उपयुक्त आंतरिक या बाहरी उम्मीदवार के चयन के लिए खोज प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसके नतीजे के बारे में उचित समय पर सूचित किया जाएगा।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम