नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) जेएसडब्ल्यू समूह की कंपनी जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन बुधवार को 37.37 गुना अभिदान मिला है।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, निर्गम के तहत पेश 13,62,83,186 शेयरों के मुकाबले 5,09,32,86,660 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को 57.09 गुना अभिदान मिला। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 15.99 गुना अभिदान मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी को 10.31 गुना अभिदान मिला।
कंपनी का 2,800 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह नए शेयरों की पेशकश के रूप में है। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 113-119 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
निर्गम खुलने के पहले शुक्रवार को जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर ने एंकर निवेशकों से 1,260 करोड़ रुपये जुटाए थे।
निर्गम से जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान, नई परियोजनाओं की स्थापना एवं विस्तार के अलावा सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।
भाषा अजय अजय रमण
रमण