JSW Infrastructure Ltd Share: इस स्टॉक में कमजोरी के बावजूद एक्सपर्ट बुलिश, बोले- इस शेयर में है दम, खरीदारी करें – NSE: JSWINFRA, BSE: 543994

इस स्टॉक में कमजोरी के बावजूद एक्सपर्ट बुलिश, बोले- इस शेयर में है दम, खरीदारी करें

JSW Infrastructure Ltd Share: इस स्टॉक में कमजोरी के बावजूद एक्सपर्ट बुलिश, बोले- इस शेयर में है दम, खरीदारी करें – NSE: JSWINFRA, BSE: 543994

(JSW Infrastructure Ltd Share, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: May 4, 2025 / 08:11 pm IST
Published Date: May 4, 2025 8:06 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शेयर 1.28% गिरकर 289.90 रुपये पर बंद हुआ।
  • ब्रोकरेज फर्म ने 360-370 रुपये का टारगेट दिया है।
  • देश की दूसरी सबसे बड़ी पोर्ट कंपनी है।

JSW Infrastructure Ltd Share: शुक्रवार, 2 मई 2025 को JSW इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर 1.28% गिरकर 289.90 रुपये पर बंद हुआ। यह कंपनी अडानी पोर्ट्स के बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी पोर्ट ऑपरेटर है। हालांकि, शेयर में गिरावट के बावजूद एक्सपर्ट का मानना है कि इसमें आगे बढ़ने की पूरी उम्मीद है। कई ब्रोकरेज फर्म ने शेयर की टारगेट प्राइस 350 रुपये से ऊपर तय किया है।

कंपनी के तिमाही नतीजे बेहतर

कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। JSW इंफ्रास्ट्रक्चर का नेट प्रॉफिट 56% बढ़कर 515.58 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा कंपनी का राजस्व भी 17% बढ़कर 1,283.18 करोड़ रुपये रहा। एबिटा में भी 7% की बढ़ोतरी हुई और इसका मार्जिन 53.2% पर मजबूत बना हुआ है।

 ⁠

ब्रोकरेज हाउस की सलाह

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने JSW इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर पर ‘BUY’ की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 360 रुपये तय किया है। वहीं, मोतीलाल ओसवाल ने 370 रुपये का टारगेट देते हुए कहा है कि कंपनी आने वाले सालों में 13% वॉल्यूम ग्रोथ के साथ लगातार अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।

कंपनी का IPO से अब तक का सफर

JSW इंफ्रास्ट्रक्चर ने सितंबर 2023 में अपना IPO लॉन्च किया था। यह आईपीओ 2800 करोड़ रुपये का था और इसके शेयर का इश्यू प्राइस 119 रुपये निर्धारित किया गया था। यानी अब तक इस शेयर ने लिस्टिंग के बाद से बेहतर रिटर्न दिया है और आगे भी इसमें संभावनाएं दिख रही है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।