जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर ने पहली इलेक्ट्रिक सीयूवी का नाम एमजी विंडसर रखा

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर ने पहली इलेक्ट्रिक सीयूवी का नाम एमजी विंडसर रखा

  •  
  • Publish Date - August 1, 2024 / 07:04 PM IST,
    Updated On - August 1, 2024 / 07:04 PM IST

मुंबई, एक अगस्त (भाषा) जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने अपने पहले क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल (सीयूवी) इलेक्ट्रिक वाहन का नाम ‘एमजी विंडसर’ रखा है।

चीन की सबसे बड़ी वाहन विनिर्माता कंपनी एसएआईसी मोटर ने भारत में एमजी मोटर के परिवर्तन और विकास में तेजी लाने के लिए नवंबर में जेएसडब्ल्यू ग्रुप के साथ एक संयुक्त उद्यम समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

एमजी मोटर एक ब्रिटिश ब्रांड है जिसका स्वामित्व शंघाई स्थित एसएआईसी मोटर के पास है।

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी सतिंदर सिंह बाजवा ने कहा, “हम अपनी आगामी सीयूवी का नाम बताते हुए उत्साहित हैं। विंडसर कैसल दुनिया भर में प्रसिद्ध है।”

भाषा अनुराग अजय

अजय