नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) जेएसडब्ल्यू स्टील का अक्टूबर-दिसंबर 2025 तिमाही में एकीकृत इस्पात उत्पादन सालाना आधार पर छह प्रतिशत बढ़कर 74.8 लाख हो गया।
कंपनी का कच्चे इस्पात का उत्पादन अक्टूबर-दिसंबर 2024 में 70.3 लाख टन रहा था।
जेएसडब्ल्यू स्टील ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि विजयनगर स्थित ब्लास्ट फर्नेस 3 (बीएफ3) की क्षमता को बढ़ाने के लिए सितंबर 2025 के अंत से इसे बंद कर दिया गया था। वित्त वर्ष 2025-26 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही के अंत तक इसके चालू होने की उम्मीद है। इसके परिणामस्वरूप, चालू वित्त वर्ष की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में भारतीय परिचालन क्षमता प्रभावित हुई।
ब्लास्ट फर्नेस (बीएफ3) क्षमता के अलावा समीक्षाधीन तिमाही में भारत में परिचालन के लिए क्षमता उपयोग 93 प्रतिशत और बीएफ3 क्षमता के साथ यह 85 प्रतिशत रहा।
भाषा निहारिका
निहारिका