कल्पतरू ने कोहिमा-मरियानी बिजली पारेषण परियोजना चालू की

कल्पतरू ने कोहिमा-मरियानी बिजली पारेषण परियोजना चालू की

  •  
  • Publish Date - November 13, 2020 / 03:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) कल्पतरू पावर ट्रांसमिशन लि. (केपीटीएल) ने शुक्रवार को कहा कि उसने कोहिमा-मरियानी बिजली पारेषण परियोजना पूर्ण रूप से चालू कर दी है।

विशेष उद्देश्यीय कंपनी कोहिमा-मरियानी ट्रांसमिशन लि. (केएमटीएल) ने जुलाई में एलिमेन्ट-1 (सब-स्टेशन) और एलीमेन्ट-3 (न्यू कोहिमा-न्यू मरियानी लाइन) चालू की थी।

केपीटीएल ने एक बयान में कहा कि एलिमेन्ट 2 (इम्फाल-न्यू कोहिमा लाइन) अब चालू होने के साथ परियोजना पूरी हो गयी है।

केएमटीएल का गठन ‘नार्थ ईस्टर्न रिजन स्ट्रेन्थनिंग स्कीम’ (पूर्वोत्तर क्षेत्र सुदृढ़ीकरण योजना) के तहत किया गया था।

कंपनी ने परियोजना पीएफसी कंसल्टिंग लि. की प्रतिस्पर्धी बोली के जरिये प्राप्त की थी।

इसमें 400 किलोवाट पारेषण लाइन के 254 सर्किट किलोमीटर के डिजाइन, वित्त पोषण, निर्माण, चालू करने, परिचालन और रखरखाव का काम जुड़ा था।

यह पारेषण लाइन तीन राज्यों… मणिपुर, नगालैंड और असम से गुजरती है।

केएमटीएल, केपीटीएल और टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग कंपनी लि. की संयुक्त उद्यम है। इसमें केपीटीएल की हिस्सेदारी 74 प्रतिशत है।

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर