कल्पतरु लिमिटेड का मुनाफा मार्च तिमाही में 42 प्रतिशत घटा

कल्पतरु लिमिटेड का मुनाफा मार्च तिमाही में 42 प्रतिशत घटा

  •  
  • Publish Date - July 16, 2025 / 10:21 PM IST,
    Updated On - July 16, 2025 / 10:21 PM IST

नयी दिल्ली, 16 जुलाई (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी कल्पतरु लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 42 प्रतिशत घटकर 14.05 करोड़ रुपये रहा है।

वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 24.30 करोड़ रुपये रहा था।

कल्पतरु लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 667.21 करोड़ रुपये रही है, जो 2023-24 की समान तिमाही में 535.22 करोड़ रुपये रही थी।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान, कंपनी ने 21.62 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी को 94.98 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,331.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो 2023-24 में 2,039.93 करोड़ रुपये थी।

भाषा अनुराग अजय

अजय