दावोस बैठक में अपनी ‘कार्यान्वयन तत्परता’ का प्रदर्शन करेगा कर्नाटक: मंत्री एम बी. पाटिल

दावोस बैठक में अपनी 'कार्यान्वयन तत्परता' का प्रदर्शन करेगा कर्नाटक: मंत्री एम बी. पाटिल

  •  
  • Publish Date - January 18, 2026 / 09:14 PM IST,
    Updated On - January 18, 2026 / 09:14 PM IST

बेंगलुरु, 18 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के भारी एवं मध्यम उद्योग मंत्री एम बी पाटिल के नेतृत्व में राज्य सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल स्विट्जरलैंड के दावोस में 19 से 23 जनवरी तक आयोजित होने वाली विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक में शिरकत करेगा।

यात्रा पर रवाना होने से पहले पाटिल ने कहा कि दावोस में राज्य की भागीदारी ‘कार्यान्वयन को प्राथमिकता’ के दृष्टिकोण पर आधारित होगी। इसमें निवेश के प्रस्तावों को जमीनी स्तर पर लागू करने पर जोर दिया जाएगा।

दावोस बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल द्विपक्षीय बैठकों, गोलमेज सम्मेलनों और विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों के हितधारकों के साथ विचार-विमर्श सहित 45 से अधिक उच्च-स्तरीय कार्यक्रमों में भाग लेगा। इनका उद्देश्य निवेशकों के निर्णय लेने की प्रक्रिया में तेजी लाना और कर्नाटक में परियोजनाओं की जल्द शुरुआत करना है।

प्रतिनिधिमंडल अमेजन वेब सर्विसेज, लेनोवो, वास्ट स्पेस, कोका-कोला, फिलिप मॉरिस, इंपीरियल कॉलेज लंदन और सिंगापुर आर्थिक विकास बोर्ड जैसे कई वैश्विक दिग्गजों के साथ बैठक करेगा।

इसके अलावा विनिर्माण, नवीकरणीय ऊर्जा, इलेक्ट्रॉनिक्स और ईएसडीएम, डेटा सेंटर और वैश्विक क्षमता केंद्रों (जीसीसी) के अंतरराष्ट्रीय निवेशकों से भी बातचीत होगी।

पाटिल ने कहा कि दावोस में चर्चा का मुख्य केंद्र कर्नाटक की मजबूत निवेश क्षमताओं और निवेश को वास्तविकता में बदलने की तत्परता को प्रदर्शित करना होगा। इसके तहत भूमि की उपलब्धता, वैधानिक मंजूरी, बुनियादी ढांचे, आपूर्ति श्रृंखला, कुशल प्रतिभा और प्रोत्साहन ढांचे जैसे प्रमुख विषयों पर चर्चा की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘राज्य वास्तविक निवेश और उसे धरातल पर उतारने को प्राथमिकता दे रहा है। हमारा प्रयास निवेश के प्रस्तावों को तेजी से कागजी कार्रवाई, मंजूरी और भूमि आवंटन की प्रक्रिया से गुजारते हुए वास्तविक कार्यान्वयन की दिशा में ले जाना है।’

पाटिल ने बताया कि दावोस कार्यक्रम के हिस्से के रूप में कर्नाटक का प्रतिनिधिमंडल ‘कर्नाटक का उभरता औद्योगिक लाभ’ शीर्षक से एक विशेष सत्र आयोजित करेगा। इसमें प्रमुख क्षेत्रों में निवेश के अवसरों और परियोजनाओं को तेजी से शुरू करने की राज्य की क्षमता पर प्रकाश डाला जाएगा।

भाषा सुमित प्रेम

प्रेम