नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) निजी क्षेत्र के करूर वैश्य बैंक का वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 21 प्रतिशत बढ़कर 574 करोड़ रुपये रहा।
बैंक को पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 474 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
बैंक की कुल आय चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बढ़कर 3,320 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,856 करोड़ रुपये थी।
वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान प्रावधान भी बढ़कर 274 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 180 करोड़ रुपये था।
भाषा योगेश रमण
रमण