किआ, एएसडीसी के बीच वाहन उद्योग के लिए कुशल कार्यबल तैयार करने के लिए समझौता

किआ, एएसडीसी के बीच वाहन उद्योग के लिए कुशल कार्यबल तैयार करने के लिए समझौता

  •  
  • Publish Date - August 11, 2025 / 08:16 PM IST,
    Updated On - August 11, 2025 / 08:16 PM IST

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) वाहन बनाने वाली कंपनी किआ इंडिया ने वाहन उद्योग के लिए कुशल कर्मचारियों को तैयार करने और उद्योग तथा शिक्षण संस्थानों के बीच साझेदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘ऑटोमोटिव स्किल डेवलपमेंट काउंसिल (एएसडीसी)’ के साथ एक समझौता किया है।

इस समझौते के तहत, दोनों मिलकर एक टिकाऊ कौशल परिवेश बनाएंगे और युवाओं को बेहतर रोजगार दिलाने में मदद करेंगे।

किआ इंडिया का मानना है कि यह साझेदारी भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को अपनाने और ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कार्यबल को तैयार करने में मददगार साबित होगी।

किआ इंडिया के मुख्य बिक्री अधिकारी, जूनसू चो ने कहा, ‘एएसडीसी के साथ यह सहयोग किआ इंडिया की भविष्य के लिए तैयार परिवेश बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो कुशल मानव पूंजी और बेहतर ग्राहक अनुभव पर आधारित है।’

उन्होंने कहा कि इस पहल से युवाओं को रोजगार मिलेगा और कंपनी के डीलर नेटवर्क को भी मजबूती मिलेगी।

भाषा योगेश रमण

रमण