किआ मोटर्स की बिक्री नवंबर में 50 प्रतिशत बढ़ी

किआ मोटर्स की बिक्री नवंबर में 50 प्रतिशत बढ़ी

  •  
  • Publish Date - December 1, 2020 / 12:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) किआ मोटर्स का थोक बिक्री नवंबर में 50.1 प्रतिशत बढ़कर 21,022 वाहन रही।

नवंबर, 2019 में कंपनी ने सेल्टोस की 14,005 इकाइयां बेची थीं।

कंपनी ने कहा कि कॉम्पैक्ट एसयूवी बाजार में उसकी स्थिति काफी मजबूत है। पिछले महीने उसने सोनेट की 11,417 इकाइयां बेची हैं। वहीं इस दौरान उसने सेल्टोस की 9,205 इकाइयां बेचीं।

कंपनी के भारतीय परिचालन के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी कूकह्यून शिम ने कहा कि कोविड-19 महामारी के शुरू होने के बाद से ही हम त्योहारी बिक्री को लेकर आशावान थे और अब इसके परिणाम उत्साहजनक रहे हैं। ना केवल महानगरों बल्कि दूसरे, तीसरी और चौथी श्रेणी के शहरों में भी ग्राहकों की खरीद बढ़ी है। सुरक्षा के मद्देनजर लोग अब निजी वाहनों की जरूरत को समझ रहे हैं।

भाषा शरद अजय

अजय