Kia's first electronic car launched in India : give a range of 528 km on a single charge

भारत में लॉन्च हुई किआ की पहली इलेक्ट्रानिक कार.. सिंगल चार्ज पर देगी 528 किलोमीटर की रेंज, इतने रुपए देकर घर ले जा सकते हैं आप

भारत में लॉन्च हुई किआ की पहली इलेक्ट्रानिक कार, Kia's first electronic car launched in India: give a range of 528 km on a single charge

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : June 2, 2022/2:26 pm IST

नयी दिल्ली : Kia’s first electronic car launched in India  दक्षिण कोरिया की वाहन कंपनी किआ ने बृहस्पतिवार को भारतीय बाजार में ईवी6 मॉडल को उतारने के साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) खंड में दस्तक दे दी है। इसकी शोरूम कीमत 59.95 लाख रुपये है। >>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : कश्मीर में फिर हिन्दू कर्मचारी की हत्या, बैंक में घुसकर चरमपंथियों ने मारी गोली, 370 हटने के बाद अब तक 17 हिंदुओं की हत्या 

Kia’s first electronic car launched in India  किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ताए-जिन पार्क ने ईवी6 को पेश करते हुए कहा कि इस वाहन को इलेक्ट्रिक वाहन के लिए खासतौर पर विकसित प्लेटफॉर्म ई-जीएमपी पर बनाया गया है। यह मॉडल दो संस्करणों में उपलब्ध है जिनकी कीमत क्रमशः 59.95 लाख और 64.95 लाख रुपये रखी गई है।

Read more :  रिलीज से पहले अक्षय कुमार की “सम्राट पृथ्वीराज” ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली इंडियन सिनेमा की पहली फिल्म … 

कंपनी ने कहा कि पहले ही इसकी 350 से अधिक बुकिंग हो चुकी है। पहले इस मॉडल के सिर्फ 100 वाहन लाने की घोषणा की गई थी लेकिन अब कंपनी संख्या बढ़ा रही है। पार्क ने कहा कि किआ इंडिया ईवी खंड में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए निवेश करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत के लिए ईवी बनाने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं। कंपनी इस बाजार के लिए विभिन्न बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों का मूल्यांकन कर रही है।’’

Read more :  किसी और के साथ था पत्नी का अवैध संबंध, पता चलने पर पति ने उठाया ये खौफनाक कदम 

उन्होंने कहा कि खासतौर पर भारत को ध्यान में रखते हुए एक इलेक्ट्रिक वाहन वर्ष 2025 तक पेश करने की योजना है। उन्होंने कहा कि किआ भारत के विभिन्न श्रेणी के उपभोक्ताओं की जरूरतों के हिसाब से अलग-अलग इलेक्ट्रिक वाहन लाने पर विचार कर रही है।

 

 
Flowers