किम्स, डोडला डेयरी के शेयर कल होंगे सूचीबद्ध

किम्स, डोडला डेयरी के शेयर कल होंगे सूचीबद्ध

  •  
  • Publish Date - June 27, 2021 / 07:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) कष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (किम्स) तथा डोडला डेयरी के शेयर सोमवार को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होंगे। बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में इन दोनों कंपनियों के शेयरों का कारोबार शुरू होगा। शेयर एक्सचेंजों ने यह जानकारी दी है। इन कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) हाल में आए थे।

किम्स ने आईपीओ के जरिये 2,144 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इनमें से 955 करोड़ रुपये की राशि एंकर निवेशकों से जुटाई गई है। वहीं डोडला डेयरी ने आईपीओ से 520 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसमें से 156 करोड़ रुपये एंकर निवेशकों से जुटाए गए।

किम्स के 2,144 करोड़ रुपये का आईपीओ 16 जून को खुलकर 18 जून को बंद हुअ था। इसे 3.86 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 815 से 825 रुपये प्रति शेयर था।

डोडला डेयरी के 520 करोड़ रुपये के आईपीओ को 45.62 गुना अभिदान मिला था। इसके लिए मूल्य दायरा 421 से 428 रुपये प्रति शेयर रखा गया था। आईपीओ 16 जून को खुलकर 18 जून को बंद हुआ था।

भाषा अजय अजय

अजय