काइनेटिक ग्रीन और टोनिनो लैम्बॉर्गिनी ने ई-कार्ट कारोबार के लिए संयुक्त उद्यम बनाया

काइनेटिक ग्रीन और टोनिनो लैम्बॉर्गिनी ने ई-कार्ट कारोबार के लिए संयुक्त उद्यम बनाया

  •  
  • Publish Date - July 17, 2025 / 08:35 PM IST,
    Updated On - July 17, 2025 / 08:35 PM IST

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) काइनेटिक ग्रीन ने वैश्विक बाजारों के लिए गोल्फ और ‘लाइफस्टाइल’ कार्ट पेश करने के लिए बृहस्पतिवार को इटली की टोनिनो लैम्बॉर्गिनी के साथ हाथ मिलाया है।

कंपनी ने अगले दशक में इसका कारोबार एक अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद जताई है।

पुणे स्थित इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता कंपनी, इस संयुक्त उद्यम काइनेटिक ग्रीन टोनिनो लैम्बॉर्गिनी (केजीटीएल) में 70 प्रतिशत हिस्सेदारी रखेगी, जबकि इटली की कंपनी के पास शेष 30 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी।

काइनेटिक ग्रीन की संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि संयुक्त उद्यम अगले 10 साल में वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रिक कार्ट कारोबार में 10 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है।

उन्होंने कहा, “यह पांच अरब डॉलर का बाजार है जो आठ से नौ प्रतिशत वार्षिक दर से बढ़ रहा है, इसलिए अगले दस वर्षों में यह 10 अरब डॉलर का बाजार बन जाएगा।”

मोटवानी ने बताया कि संयुक्त उद्यम का इरादा अगले 12 माह में विभिन्न माध्यमों से लगभग दो करोड़ डॉलर जुटाने और निवेश करने का है।

इलेक्ट्रिक कार्ट का इस्तेमाल गोल्फ कोर्स, रिजॉर्ट, हवाई अड्डों, टाउनशिप आदि में किया जाता है।

आमतौर पर, इलेक्ट्रिक कार्ट एक बार चार्ज करने पर 80-150 किलोमीटर तक चल सकते हैं और इनकी कीमत 10,000 से 14,000 डॉलर के बीच होती है।

भाषा अनुराग अजय

अजय