सियोल, 26 अगस्त (एपी) विमानन कंपनी कोरियन एयर ने 100 से अधिक बोइंग विमान और कई अतिरिक्त इंजन खरीदने के साथ ही 20 वर्ष तक के इंजन रखरखाव के लिए 50 अरब अमेरिकी डॉलर के सौदे की घोषणा की है।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सोमवार को वॉशिंगटन में मुलाकात के दौरान इस समझौते को औपचारिक रूप दिया गया।
विमानन कंपनी ने बयान में कहा कि इस सौदे में 103 अगली पीढ़ी के बोइंग विमानों के लिए 36.2 अरब अमेरिकी डॉलर, जीई एयरोस्पेस एवं सीएफएम इंटरनेशनल से 19 अतिरिक्त इंजनों के लिए 69 करोड़ डॉलर और जीई एयरोस्पेस के साथ 20 साल के इंजन रखरखाव सेवा अनुबंध के लिए 13 अरब डॉलर शामिल हैं।
बयान के अनुसार, ‘‘ यह सौदा अमेरिकी विमानन उद्योग के साथ कोरियन एयर की साझेदारी को मजबूत करने के लिए एक रणनीतिक विकल्प है।’’
कोरियन एयर ने बयान में कहा कि विमान खरीद ऑर्डर में 20 बोइंग 777-9, 25 बोइंग 787-10, 50 बोइंग 737-10 और आठ बोइंग 777-8एफ मालवाहक विमान शामिल हैं। इन विमानों की चरणबद्ध तरीके से 2030 के अंत तक आपूर्ति की जाएगी।
एपी निहारिका
निहारिका