कोटक बैंक की शुद्ध आय पहली तिमाही में 67 प्रतिशत उछाल के साथ 3,452 करोड़ रुपये पर

कोटक बैंक की शुद्ध आय पहली तिमाही में 67 प्रतिशत उछाल के साथ 3,452 करोड़ रुपये पर

कोटक बैंक की शुद्ध आय पहली तिमाही में 67 प्रतिशत उछाल के साथ 3,452 करोड़ रुपये पर
Modified Date: July 22, 2023 / 05:38 pm IST
Published Date: July 22, 2023 5:38 pm IST

मुंबई, 22 जुलाई (भाषा) निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक की एकल शुद्ध आय चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 67 प्रतिशत उछाल के साथ 3,452 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि संचयी आधार पर उसका लाभ 51 प्रतिशत बढ़कर 4,150 करोड़ रुपये रहा। इसमें ब्रोकरेज/आई-बैंकिंग, एआरसी (परिसंपत्ति पुनर्निर्माण कंपनियां), धन प्रबंधन और बीमा व्यवसायों से शुद्ध लाभ शामिल है।

कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में शुद्ध ब्याज मार्जिन 5.57 प्रतिशत रहा, जिसके चलते मुख्य शुद्ध ब्याज आय 33 प्रतिशत बढ़कर 6,234 करोड़ रुपये हो गई।

 ⁠

शुल्क और सेवा से आय 20 प्रतिशत बढ़कर 1,827 करोड़ रुपये हो गई और चालू खाता-बचत खाता का अनुपात 49 प्रतिशत पर बना हुआ है।

खुदरा सूक्ष्म वित्त सहित असुरक्षित खुदरा अग्रिम 7.9 प्रतिशत से बढ़कर 10.7 प्रतिशत हो गया।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में