कोटक सिक्योरिटीज को अगले साल निफ्टी में 12 प्रतिशत उछाल की उम्मीद

कोटक सिक्योरिटीज को अगले साल निफ्टी में 12 प्रतिशत उछाल की उम्मीद

  •  
  • Publish Date - December 10, 2025 / 08:46 PM IST,
    Updated On - December 10, 2025 / 08:46 PM IST

मुंबई, 10 दिसंबर (भाषा) घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक सिक्योरिटीज ने बुधवार को कहा कि वर्ष 2026 के अंत तक उसे मानक सूचकांक निफ्टी में 12 प्रतिशत तेजी आने की उम्मीद है।

कोटक सिक्योरिटीज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्रीपाल शाह ने संवाददाताओं से कहा कि सामान्य परिस्थिति में निफ्टी 2026 के अंत तक 29,120 अंक तक पहुंच सकता है।

शाह ने कहा कि यह तेजी मुख्य रूप से अगले साल कंपनियों की आय वृद्धि दर 17 प्रतिशत तक बढ़ने से आएगी।

उन्होंने कहा कि यह वृद्धि बाजार की बुनियादी मजबूती का मजबूत प्रमाण होगी, जो पूंजी बाजारों को प्रभावित करती है और यह भी सुनिश्चित करेगी कि बाजार में कोई ‘बुलबुला’ न बने।

उन्होंने कहा, ‘हम अगले साल मजबूत आय वृद्धि की उम्मीद करते हैं, जो ठोस आर्थिक माहौल, सकारात्मक नीतिगत कदम और बढ़ते घरेलू निवेश प्रवाह से समर्थित होगी। वैश्विक भू-राजनीतिक और व्यापारिक तनावों के बावजूद भारत की दीर्घकालिक बाजार कहानी मजबूत और सुरक्षित बनी हुई है।’

भाषा

योगेश प्रेम

प्रेम