मात्र 80 हजार में घर ले आएं ये शानदार Kia Sonet कार, बस करना होगा ये काम
Latest Kia Sonet car in just 80 thousand : मात्र 80 हजार में घर ले आएं ये शानदार Kia Sonet कार, बस करना होगा ये काम
Kia Sonet Price
नई दिल्ली। Kia Sonet Price : कार प्रेमियों के लिए एक बड़ी अच्छी खबर सामने आई है। अपने शानदार लुक और फीचर्स के चलते लोगों के दिल में किआ ने अच्छी खासी जगह बना ली है। Kia को उसके बेहतरीन स्टाइल और लंबी फीचर्स लिस्ट के लिए खूब पसंद किया जाता है। भारत में किआ (Kia) की सबसे सस्ती कार किआ सॉनेट ( Kia Sonet) है। हालांकि इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत 7.49 लाख रुपये से शुरू होती है। लेकिन हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिससे आप इसे ये बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं।
अगर आपको यह एसयूवी पसंद है लेकिन पैसों की तंगी के चलते इसे नहीं खरीद पा रहे तो हम आपके लिए इस एसयूवी को एमआई पर खरीदने के लिए पूरा गणित समझाते हैं। ऐसे में आप सिर्फ 80 हजार रुपये का डाउन पेमेंट देकर Kia Sonet घर ला सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बाद आपको कितने रुपये किश्त में देने होंगे।
Read More : Delhi Acid Attack: राजधानी में 12वीं की छात्रा पर तेजाब से हमला, हालत गंभीर
kia sonet price
80 हजार रुपये डाउनपेमेंट
दरअसल, हम उदाहरण के लिए यहां किआ सॉनेट का बेस वेरिएंट (1.2 HTE Petrol) ले रहे हैं। इस मॉडल की दिल्ली में ऑन रोड कीमत 8.41 लाख रुपये होती है। यहां हम डाउनपेमेंट के रूप में 80 हजार रुपये, 9.8 फीसदी की ब्याज दर और 5 साल की लोन अवधी मानकर चल रहे हैं। आप अपने बजट के हिसाब से इन्हें कम या ज्यादा कर सकते हैं।
16,000 रुपये की EMI
Kia Sonet Price : इसके साथ ही हम आपको बताते हैं कि 80 हजार के डाउन पेमेंट देने के बाद आपको 5 साल के लिए इसकी करीब 16,000 रुपये की EMI चुकानी पड़ेगी। इस तरह आप पूरे 5 साल में 9,66,600 रुपये चुका रहे होंगे, जो वास्तविक कीमत से करीब 2 लाख रुपये ज्यादा है।
kia sonet diesel mileage
पेट्रोल इंजन के साथ डीजल इंजन का ऑप्शन
आपको बता दें कि Kia Sonet एसयूवी में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 81.86bhp पावर और 115Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा इसमें आपको डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है, लेकिन वह बेस मॉडल में नहीं है। यह एसयूवी 18.4kmpl तक का माइलेज ऑफर करती है।
Read More : पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 44 उप-निरीक्षकों और 16 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला
kia sonet mileage
कमाल के फीचर्स
अगर आप इस कार का टॉप वेरिएंट खरीदते हैं तो इसमें आपको 10.25 इंच का टच स्क्रीन सिस्टम, Bose का 7 स्पीकर साउंड सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स, 4 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, एयर प्योरीफायर, मल्टी-ड्राइव मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल, और रिमोट इंजन स्टार्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Facebook



