225 रुपए में मिल रहा है ये LED टैबलेट, कई चीजों में आ सकता है काम, खरीदने के लिए लगी ग्राहकों की भीड़!
225 रुपए में मिल रहा है ये LED टैबलेट, कई चीजों में आ सकता है काम, खरीदने के लिए लगी ग्राहकों की भीड़! lcd writing tablet is available
नईदिल्ली। lcd writing tablet is available ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स आपको कई सारी चीजे सस्ते में मिलती है। वहीं आज हम आपको एक ऐसे चीज के बारे में बताने जा रहे है। जिसे आप अपने बच्चों के लिए बेहद ही सस्ते में खबरीद सकते है। दरअसल, बच्चों को गिफ्ट करने के लिए आप यहां सस्ते में टैबलेट खरीद सकते है। तो चलिए हम आपको बताते है इसके बारे में…
Read More: बंद रहेगी सभी शराब दुकानें, अवैध बिक्री पर होगी कार्रवाई, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
lcd writing tablet is available दरअसल आप जिस टैबलेट के बारे में सोच रहे है वो कोई एंड्रॉयट या स्मार्ट टैबलेट नहीं है। ये बच्चों को गिफ्ट करने के लिए आप इसे खरीद सकते है। जिसकी हम बात कर रहे है वो पुराने जमाने में ब्लैकबोर्ड का विकसित रुप है। यानी इस प्रोडक्ट को कंपनी ने टैबलेट का रूप दिया है। इसे आप अपने बच्चें के लिए खरीद सकते है। जो लिखने का काम आता है।
Read More: मदरसे में इस हाल में मिली छात्रा, देखकर पुलिस ने भी बंद कर ली अपनी आंखें
वहीं इसे लिखने के लिए किसी भी चॉक की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक स्टायलस की मदद से इस पर लिख सकते हैं और इस पर दिए गए एक बटन का यूज करके आसानी से मिटा भी सकते हैं। हालंकि ये टैबलेट जैसा ही दिखेगा। लेकिन ये बच्चों के लिए है। इसे आप आसानी से बाजारों में 250 रुपए में खरीद सकते है। इसका एक ऑप्शन ऐमेजॉन पर भी है। यहां आपको 225 रुपए में मिल जाएगा। इस टैबलेट में वन टच बटन दिया गया है। जिसकी मदद से आप लिखे हुए कंटेट को आसानी से मिटा सकते है। ये डिवाइस प्रेसर सेंसिटिव स्ब्क् डिस्प्ले के साथ आता है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



