LIC Agent Income Report: इस राज्य के LIC एजेंटो की कमाई हर महीने 20 हजार रुपये से ज्यादा.. जानें किन राज्यों में कितना कमाते है एजेंट, जारी हुआ आंकड़ा..

LIC Agent Income Report in All States of India इस राज्य के LIC एजेंटो की कमाई हर महीने 20 हजार रुपये से ज्यादा.. जानें किन राज्यों में कितना कमाते है एजेंट, जारी हुआ आंकड़ा

  •  
  • Publish Date - August 18, 2024 / 05:56 PM IST,
    Updated On - August 18, 2024 / 05:56 PM IST

LIC Agent Income Report in All States of India

LIC Agent Income Report in All States of India : नई दिल्ली: एलआईसी ने देशभर में अपने एजेंटो की संख्या और उनकी औसतन मासिक कमाई से जुड़ा आंकड़ा वित्त मंत्रालय एक सामने पेश किया है। जारी रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में एलआईसी एजेंट औसतन प्रति माह 10,328 रुपये कमाते हैं। यह सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में काम कर रहे एलआईसी एजेंट की कमाई के मुकाबले सबसे कम है। इसके अनुसार, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एलआईसी एजेंट की औसत मासिक आय सबसे अधिक 20,446 रुपये है।

Kajari Teej Vrat Date 2024 : कब रखा जाएगा कजरी तीज का व्रत? यहां देखें शुभ मुहूर्त और पूजन की विधि

जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के एजेंट की संख्या अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सबसे कम 273 जबकि हिमाचल प्रदेश में 12,731 एजेंट हैं। आंकड़ों के मुताबिक, सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी के देश भर में 13,90,920 एजेंट हैं।

LIC Agent Income Report in All States of India बड़े राज्यों में, उत्तर प्रदेश में एलआईसी एजेंट की अधिकतम संख्या 1।84 लाख से अधिक है। वहीं इनकी औसत मासिक आय 11,887 रुपये है। आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में 1।61 लाख से अधिक एलआईसी एजेंट है। उनकी औसत मासिक आय 14,931 रुपये है।

पश्चिम बंगाल में एलआईसी एजेंट की तीसरी सबसे बड़ी संख्या है। वहां 1,19,975 एजेंट हैं, जिनकी औसत मासिक आय 13,512 रुपये है। तमिलनाडु में 87,347 एलआईसी एजेंट हैं, जिनकी औसत मासिक आय 13,444 रुपये है। वहीं कर्नाटक में 81,674 एजेंट हैं, जिनकी औसत मासिक आय 13,265 रुपये है।

उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियों को बिक्री में वृद्धि जारी रहने की उम्मीद

LIC Agent Income Report in All States of India राजस्थान में एलआईसी एजेंट की संख्या 75,310 है, जिनकी मासिक आय 13,960 रुपये है। एलआईसी के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में, 63,779 एजेंट हैं, जिनकी औसत मासिक आय 11,647 रुपये है। वही दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में (दिल्ली एनसीआर) में 40,469 एजेंट है, जिनकी औसत मासिक आय 15,169 रुपये है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp