शेयरों में तेजी के दम पर एलआईसी बनी पांचवीं सबसे मूल्यवान कंपनी

शेयरों में तेजी के दम पर एलआईसी बनी पांचवीं सबसे मूल्यवान कंपनी

  •  
  • Publish Date - February 8, 2024 / 06:54 PM IST,
    Updated On - February 8, 2024 / 06:54 PM IST

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के शेयरों में बृहस्पतिवार को छह प्रतिशत से अधिक का उछाल आने के बाद इसका बाजार मूल्यांकन 6.99 लाख करोड़ रुपये हो गया और यह देश की पांचवीं मूल्यवान कंपनी बन गई।

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी का शेयर बीएसई पर 5.86 प्रतिशत चढ़कर 1,106.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 9.51 प्रतिशत बढ़कर 1,144.45 रुपये के अपने रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया था।

एनएसई पर कंपनी का शेयर 6.46 प्रतिशत की उछाल के साथ 1,112 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

शेयरों के भाव में इस तेजी से एलआईसी का बाजार मूल्यांकन 38,740.62 करोड़ रुपये बढ़कर 6,99,702.87 करोड़ रुपये हो गया। इसके साथ ही एलआईसी आईसीआईसीआई बैंक को पछाड़कर बाजार पूंजीकरण (एमकैप) के हिसाब से देश की पांचवीं सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई।

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यसभा में एलआईसी का जिक्र करते हुए कहा था, “विपक्ष ने एलआईसी के बारे में अ‍फवाहें फैलाई थीं, लेकिन आज इसके शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहे हैं।”

रिलायंस इंडस्ट्रीज 19,64,044.94 करोड़ रुपये के बाजार मूल्यांकन के साथ देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है। इसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (15,13,218.99 करोड़ रुपये), एचडीएफसी बैंक (10,66,150.51 करोड़ रुपये), इन्फोसिस (7,02,754.66 करोड़ रुपये) और फिर एलआईसी (6,99,702.87 करोड़ रुपये) हैं।

एलआईसी पिछले महीने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को पीछे छोड़कर देश की सबसे मूल्यवान पीएसयू कंपनी बनी थी।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम