नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) कर विभाग ने सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी को कुल 3,529 करोड़ रुपये की कर मांग को लेकर दो नोटिस दिये हैं।
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी को आयकर विभाग से कर मांग को लेकर नोटिस मिले हैं। यह मांग नोटिस आयकर विभाग, मुंबई के सहायक कर आयुक्त ने जारी किये हैं।
इसमें कहा गया है कि एलआईसी निर्धारित समयसीमा के भीतर उक्त आदेशों के खिलाफ आयुक्त (अपील), मुंबई के समक्ष अपील दायर करेगी।
भाषा रमण अजय
अजय