एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने ऋण दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने ऋण दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की

  •  
  • Publish Date - April 25, 2025 / 01:59 PM IST,
    Updated On - April 25, 2025 / 01:59 PM IST

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) आवास ऋण देने वाली कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने अपनी ऋण दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती करने की शुक्रवार को घोषणा की।

भारतीय रिजर्व बैंक के हाल में नीतिगत दर में कटौती के बाद यह कदम उठाया गया है।

एलआईसी की अनुषंगी कंपनी ने बयान में कहा, एलआईसी हाउसिंग प्राइम लेंडिंग रेट (एलएचपीएलआर) में इस कटौती से मौजूदा और नए उधारकर्ताओं दोनों को लाभ होगा क्योंकि इससे आवास ऋण अधिक किफायती हो जाएगा।

संशोधित ब्याज दरें अब आठ प्रतिशत से शुरू होंगी और 28 अप्रैल से लागू होंगी।

एलएचपीएलआर सभी प्रकार के ऋणों पर ब्याज दरें निर्धारित करने के लिए ‘बेंचमार्क’ दर के रूप में कार्य करता है।

भाषा निहारिका

निहारिका