एलआईसी ने नयी योजना ‘बीमा ज्योति’ पेश की

एलआईसी ने नयी योजना ‘बीमा ज्योति’ पेश की

  •  
  • Publish Date - February 22, 2021 / 04:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

मुंबई, 22 फरवरी (भाषा) जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने एक नयी योजना पेश की है। यह एक गैर-संबद्ध, गैर-भागीदारी, व्यक्तिगत, बचत योजना है। इसमें पॉलिसीधारक को संरक्षण के साथ बचत का भी विकल्प मिलेगा।

इस योजना का नाम ‘बीमा ज्योति’ है। इस योजना के तहत परिपक्वता पर एकमुश्त भुगतान मिलेगा। साथ ही पॉलिसीधारक के असमय निधन पर उसके परिजनों को वित्तीय समर्थन भी मिलेगा।

प्रत्येक पॉलिसी वर्ष के अंत में मूल बीमित राशि पर प्रति हजार रुपये पर 50 रुपये अतिरिक्त जुड़ेंगे।

एलआईसी ने कहा कि इसमें न्यूनतम मूल निश्चित बीमित राशि एक लाख रुपये होगी। इसकी कोई ऊपरी सीमा नहीं है। यह पॉलिसी 15 से 20 साल के लिए ली जा सकेगी। 90 दिन के बच्चे से लेकर 60 साल से कम के व्यक्ति यह पॉलिसी ले सकेंगे।

भाषा अजय अजय रमण

रमण