LIC Jeevan Bima Anand Policy: रोजाना 45 रुपए निवेश आप भी बन सकते हैं लखपति.. 25 साल बाद मिलेगा तगड़ा रिटर्न, बस इस तरह से करनी होगी कैलकुलेशन

LIC Jeevan Bima Anand Policy: रोजाना 45 रुपए निवेश आप भी बन सकते हैं लखपति.. 25 साल बाद मिलेगा तगड़ा रिटर्न, बस इस तरह से करनी होगी कैलकुलेशन

  •  
  • Publish Date - April 19, 2025 / 10:16 PM IST,
    Updated On - April 19, 2025 / 10:16 PM IST

LIC Jeevan Bima Anand Policy/Image Source- Pexels

HIGHLIGHTS
  • इस स्कीम में आपको रोजाना सिर्फ 45 रुपये निवेश करने पड़ेंगे
  • LIC की जीवन आनंद पॉलिसी में आपको हर महीने 1 हजार 358 रुपए जमा करने होंगे
  • 25 लाख रुपए के फंड के साथ इस प्लान के साथ कई मैच्योरिटी बेनिफिट भी मिलते हैं

LIC Jeevan Bima Anand Policy: आजकल हर कोई किसी ऐसे जगह निवेश करा चाहता है, जहां भविष्य में उसे अच्छा रिटर्न मिल सके। साथ ही बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के साथ आपके बूढ़ापे का भी ख्याल रख सके। बीमा सेक्टर की सबसे विश्वनीयन और सबसे बड़ी कंपनी LIC के पास कई ऐसे स्कीम हैं जो आपको बेहतर रिटर्न दे सकतें हैं। ऐसे में अगर आप भी किसी बेहतर निवेश स्कीम की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपके एक बेस्ट ऑप्शन देने जा रहे हैं। इसके लिए आपको कोई बड़ी कीमत नहीं बल्कि मात्र 45 रुपए निवेश करने होंगे। आइए विस्तार से जानते हैं..

Read More: LIC Kanyadan Policy Calculator: छोड़ दीजिए बेटियों के भविष्य की चिंता.. ये पॉलिसी दूर करेंगी सारे टेंशन, मात्र इतने साल निवेश करने पर मिलेंगे 15 लाख रुपए

क्या है LIC की जीवन आनंद पॉलिसी?

LIC की इस पॉलिसी का नाम जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand Policy ) है। इस स्कीम में आपको रोजाना सिर्फ 45 रुपये निवेश करने पड़ेंगे और मैच्योरिटी पर आप लखपति बन जाएंगे। इस स्कीम के साथ आपको LIC की गारंटी भी मिलती है। कम प्रीमियम के साथ हाई रिटर्न वाले जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand Policy ) एक टर्म पॉलिसी प्लान (Term Policy Plan) है। 25 लाख रुपए के फंड के साथ इस प्लान के साथ कई मैच्योरिटी बेनिफिट भी मिलते हैं। इस प्लान में कम से कम एक लाख रुपए का सम एश्योर्ड होता है और अधिकतम की कोई लिमिट नहीं है।

Read More: Maiya Samman Yojana Latest Update: इस वजह से महिलाओं के खाते में नहीं आ रही योजना की राशि, खटाखट कट रहे लाभार्थियों के नाम! आज ही कर लें ये काम

हर महीने जमा करने होंगे 1358 रुपए

LIC की जीवन आनंद पॉलिसी में आपको हर महीने 1 हजार 358 रुपए जमा करने होंगे। यानी रोजाना के सिर्फ 45 रुपए।. इस लॉन्ग टर्म प्लान में आपको लगभग 15 साल से 35 साल तक निवेश करना होगा। अगर आप 35 साल निवेश करते हैं तो रोजाना 45 रुपये बचाकर 25 लाख रुपये का फंड तैयार कर लेंगे। और तो और इस प्लान के साथ बोनस की भी सुविधा दी जाती है।

Read More: Lado Protsahan Yojana: इस योजना के तहत अब बेटी को जन्म से लेकर 21 साल तक मिलेंगे इतने लाख रुपए, आवेदन के लिए ये दस्तावेज होंगे जरूरी

35 साल में 25 लाख रुपए का फंड

35 साल तक रोजाना 45 रुपये के हिसाब से अगर आप सालभर में 16,300 रुपए का निवेश करते है, यानी 35 सालों में आप LIC को 5,70,500 रुपये देते हैं तो पॉलिसी के साथ धारक को रिविजनरी बोनस 8.60 लाख रुपये और फाइनल बोनस 11.50 लाख रुपए भी मिलेगा, जिसे जोड़ दें तो आप 25 लाख रुपए का फंड तैयार कर लेंगे। ध्यान दें कि बोनस का लाभ उठाने के लिए आपको कम से कम पॉलिसी को 15 साल का रखना होगा।