भारतीय जीवन बीमा निगम ने यूलिप प्लान ऑनलाइन अदला-बदली की अनुमति दी

भारतीय जीवन बीमा निगम ने यूलिप प्लान ऑनलाइन अदला-बदली की अनुमति दी

  •  
  • Publish Date - December 11, 2020 / 12:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

मुंबई, 11 दिसंबर (भाषा) कोविड-19 महामारी के दौरान पॉलिसीधारकों की मदद के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपने पोर्टल पर यूलिप पॉलिसियों में निवेष कोष की बदलने की सुविधा दी है।

एलआईसी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि यह सुविधा उसकी प्रीमियर सेवा के तहत पंजीकृत पॉलिसीधारकों के लिए उपलब्ध होगी।

बयान के मुताबिक एलआईसी की नयी एंडाउनमेंट प्लस (प्लान 935), निवेश प्लस (प्लान 849) और एसआईआईपी (प्लान 852) के तहत कोष की अदला-बदली की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

एलआईसी ने कहा कि एक दिन में एक ही बार कोष की अदला-बदली होगी। इसके लिए ग्राहक के पास एकबारगी इस्तेमाल होने वाला पासवर्ड (ओटीपी) आएगा, जो सत्यापन के काम आएगा।

भाषा शरद मनोहर

मनोहर