अगर आप भी लिए है इस बैंक से लोन, तो अब ईएमआई हो जाएगी महंगी, जानिए अब कितना करना होगा भुगतान

If you have also taken loan from this bank, then now EMI will be expensive बैंकों में से एक बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों के लिए बुरी खबर है।

  •  
  • Publish Date - July 12, 2022 / 07:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

Loan from this bank

Loan from this bank: नई दिल्ली। बैंकों में से एक बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों के लिए बुरी खबर है। बैंक ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए एक बार फिर कर्ज लेना महंगा कर दिया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने मार्जिनल कॉस्ट फंड आधारित लेंडिंग रेट ने 10-15 बेसिस पॉइंट का इजाफा कर दिया है।

Read more: शादी का झांसा देकर लूट लिया शारीरिक सुख, अब शादी से कर रहा इनकार, पुलिस ने दबोचा 

नई दरें आज यानी 12 जुलाई से लागू हो गई है। अब बैंक से मिलने वाले कई प्रकार के लोन पहले से अधिक महंगे हो गए है। इसके साथ ही मासिक ईएमआई बढ़ने से लोन लेने वाले ग्राहकों की जेब पर असर पड़ा है। बैंक की तरफ से शेयर बाजार को भेजी गई सूचना में बताया गया 12 जुलाई, 2022 से एमसीएलआर में वृद्धि को मंजूरी दे दी है।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने छोटे टेन्योर को राहत देते हुए एमसीएलआर दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। मसलन, ओवरनाइट या एक महीने की अवधि वाले लोन की ब्याज दर पहले पहले की तरह ही रहेगी।

Read more: शादी से पहले जमाना है इम्प्रेशन, तो पहली मुलाकात के समय रखें इन बातों का ध्यान, पक्का हो जाएगा रिश्ता

जानिए नई ब्याज दरें
Loan from this bank: बैंक ऑफ बड़ौदा का बेस रेट 8.15 फीसदी प्रतिवर्ष है। वहीं, बीपीएलआर (बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट) 12.45 फीसदी प्रतिवर्ष है।
— 1 साल के टेन्योर वाले लोन की ब्याज दर 7.50 फीसदी से बढ़ाकर 7.65 फीसदी।
— 3 महीने वाले लोन का एमसीएलआर 7.25 फीसदी से बढ़ाकर 7.35 फीसदी।
— 6 महीने वाले लोन की एमसीएलआर 7.35 से बढ़कर 7.45 फीसदी।
— एक महीने के लोन पर पहले की तरह 7.20 और ओवरनाइट लोन पर 6.80 फीसदी।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें