आम जनता को बड़ी राहत, आज से सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, चेक करें अपने शहर में 1 मई की कीमत

आम जनता को बड़ी राहत, आज से सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, चेक करें अपने शहर में 1 मई की कीमत! LPG cylinder became cheaper by Rs 171

  •  
  • Publish Date - May 1, 2023 / 07:59 AM IST,
    Updated On - May 1, 2023 / 07:59 AM IST

Gas Cylinder Rate Hike Latest News

नई दिल्ली। LPG cylinder became cheaper by Rs 171 आज यानी एक मई है और आज से कई चीजों के नियमों में बदलाव होने जा रहा है। इसी मौके पर आज रसोई गैस के दाम भी सस्ता हो गया है। राजधानी दिल्ली से लेकर कई शहरों में 171.50 रुपये सस्ता हो गया है। यानी आज से दिल्ली में में 1856.50 रुपये, कोलकाता में 1960.50 रुपये, मुंबई में 1808.50 रुपये और चेन्नई में 2021.50 रुपये में मिलेगा।

Read More: पत्नी की जगह सास हुई प्रेग्नेंट, दामाद संग मना ली हनीमून, खुलासे के बाद हुआ तलाक!

सिलेंडर के रेट पूरे साल घटे-बढ़े

LPG cylinder became cheaper by Rs 171 यदि आपको याद हो तो एक अप्रैल 2023 को भी कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में करीब 92 रुपये की कमी की गयी थी। हालांकि उससे पहले एक मार्च को एक झटके में ही कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 350 रुपये से अधिक बढ़ाने का काम तेल कंपनियों ने किया था। आपको बता दें कि कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट पूरे साल घटते-बढ़ते नजर आए।

Read More: आज मनाया जाएगा बोरे बासी तिहार, सीएम बघेल समेत प्रदेश के सभी मंत्री लेंगे ‘बोरे बासी’ का आनंद… 

दिल्ली 1103
कोलकाता 1129
मुंबई 1112.5
चेन्नई 1118.5
पटना 1201
लेह 1340

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक