होली पर फ्री में मिलेगा LPG सिलेंडर! निशुल्क राशन योजना भी बढ़ाई जाएगी.. जानिए क्या है इस सरकार की तैयारी

होली पर फ्री में मिलेगा LPG सिलेंडर! निशुल्क राशन योजना भी बढ़ाई जाएगी.. जानिए क्या है इस सरकार की तैयारी

होली पर फ्री में मिलेगा LPG सिलेंडर! निशुल्क राशन योजना भी बढ़ाई जाएगी.. जानिए क्या है इस सरकार की तैयारी

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : March 15, 2022/11:48 am IST

नई दिल्ली। सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती है उज्जवला योजना के तहत फ्री गैस सिलेंडर देना। यूपी सरकार इस योजना के तहत होली के अवसर पर प्रदेश की जनता को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार ने होली पर पहला मुफ्त गैस सिलेंडर देने की तैयारी में है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

इसके लिए खाद्य व रसद विभाग ने होली शासन को प्रस्ताव भी भेज दिया है। आपको बता दें कि इस समय प्रदेश में उज्ज्वला योजना के 1.65 करोड़ लाभार्थी हैं। ऐसे में, इस वादे को पूरा करने के लिए सरकार पर 3000 करोड़ का भार आएगा।

पढ़ें- हिजाब धर्म का अनिवार्य हिस्सा नहीं.. स्कूल ड्रेस पहनने से मना नहीं कर सकते छात्र- कर्नाटक हाईकोर्ट

भाजपा ने विधानसभा चुनाव के अपने संकल्प पत्र में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को होली और दीवाली पर नि:शुल्क सिलेंडर देने की घोषणा की थी। चुनाव में बहुमत हासिल करने वाली बीजेपी ने पहली ही होली पर इसे देने की तैयारी है।

पढ़ें- पूर्व सांसद विजय गोयल का फोन बरामद, आरोपी गिरफ्तार.. छीनकर भागा था मोबाइल

खाद्य व रसद विभाग ने सोमवार को अपना प्रस्ताव शासन भेजा है जिस पर मुहर लगने के बाद वित्त विभाग से बजट जारी किया जाएगा और जिलों में फ्री सिलेंडर बांटे जाएंगे। भाजपा ने ही उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन देना शुरू किया है।

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,568 नए मामले, 97 की गई जान.. एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 33,917 हुई

इसी के साथ प्रदेश की योगी सरकार निशुल्क राशन योजना को भी बढ़ाने जा रही है। इसके लिए भी शासन ने खाद्य व रसद विभाग से प्रस्ताव मांग लिया है। इससे पहले भी सरकार दिसंबर से ही फ्री राशन दे रही है। मार्च महीने में इसकी समय सीमा समाप्त होने वाली है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत मिलने वाले गेहूं व चावल को निशुल्क दिया जा रहा है साथ ही चना, नमक व तेल भी सरकार दे रही है।

 
Flowers