LPG Gas Price Today News: रक्षाबंधन से पहले सस्ता हुआ घरेलू गैस सिलेंडर, सीधे 50 रुपए से अधिक की कटौती, जानिए कितने में मिलेगी एक टंकी
LPG Gas Price Today News: रक्षाबंधन से पहले सस्ता हुआ घरेलू गैस सिलेंडर, सीधे 50 रुपए से अधिक की कटौती, जानिए कितने में मिलेगी एक टंकी
LPG Gas Price Today News: रक्षाबंधन से पहले सस्ता हुआ घरेलू गैस सिलेंडर, सीधे 50 रुपए से अधिक की कटौती / Image Source: File
- घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में ₹87.71 की कटौती
- पेट्रोल ₹5.36 और डीजल ₹11.37 महंगा
- OGRA ने गैस कीमतों में कटौती का ऐलान किया
बिजनेस: LPG Gas Price Today News ताबड़तोड़ महंगाई की मार झेल रही जनता को सरकार ने एक बार फिर बड़ी राहत दी है। सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कटौती करने का ऐलान किया है। बता दें कि दो महीने में ये दूसरी बार है जब सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की है। पाकिस्तान सरकार के ये फैसला आम जनता के लिए किसी सौगात से कम नहीं है।
LPG Gas Price Today News मिली जानकारी के अनुसार OGRA यानि ऑयल एंड गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी ने गैस की कीमतों में 7.43 रुपए प्रति किलोग्राम कटौती करने का ऐलान किया है। यानि अब उपभोक्ताओं को प्रति किलोग्राम गैस के लिए 247.96 रुपए के बजाए 240.53 रुपए चुकाने पड़ेंगे। अगर बात करें 11 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम की तो सीधे 87.71 रुपए की कटौती की गई है। ऐसे में अब जनता को एक सिलेंडर के लिए 2,838.31 रुपए के बजाए 2,750.60 ही देना होगा। गैस के नए रेट कल यानि 1 जुलाई से लागू कर दिए जाएंगे।
दूसरी ओर पाकिस्तान सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पेट्रोल के रेट में 5.36 रुपए की बढ़ोतरी किए जाने के बाद अब एक लीटर पेट्रोल के दाम 272.15 रुपए हो गए हैं। वहीं, डीजल की बात करें तो 11.37 रुपए महंगा होने के बाद एक लीटर की कीमत 284.35 रुपए हो गया है। पाकिस्तान सरकार ने देर रात नोटिफिकेशन जारी किया है, जो आज से पूरे देश में लागू कर दिया गया है।
सरकार की ओर से कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे का कारण बताते हुए कहा गया है कि ईंधन की कीमतों में इजाफा अंतरराष्ट्रीय बाजार के तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का परिणाम है। सरकार ने महीने के पहले पखवाड़े के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में काफी वृद्धि की थी और इसके पीछे उस समय 12 दिनों के ईरान-इजरायल संघर्ष के बीच ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में अस्थिरता को कारण बताया था।

Facebook



