LPG Gas Price today: Now LPG Gas Will Give on 500 Rs

LPG Gas Price: प्रदेश में भी 500 रुपए में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने भरे मंच से किया ऐलान

LPG Gas Price: प्रदेश में भी 500 रुपए में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने भरे मंच से किया ऐलान! LPG Gas Price today

Edited By :   Modified Date:  March 20, 2023 / 10:13 AM IST, Published Date : March 20, 2023/10:13 am IST

भोपाल: LPG Gas Price today कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने रविवार को कहा कि साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में अगर कांग्रेस को जनदेश मिलता है तसे महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की आर्थिक सहायता और 500 रुपये में भरा हुआ घरेलू रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा। वहीं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आलोचना करते हुए कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि वह सत्ता में बने रहने के लिए चुनाव से पहले कई खोखले वादे कर रहे हैं।

Read More: ‘कभी मोदी को तलाक…तलाक…तलाक तो कभी RJD को’ ओवैसी ने सीएम नीतीश कुमार पर किया कटाक्ष

LPG Gas Price today कमलनाथ का यह बयान चौहान द्वारा ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ शुरू करने के कुछ ही दिनों बाद आया है। इस योजना के तहत प्रदेश की ऐसी एक करोड़ महिलाओं हर महीने 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है। प्रदेश के बजट में इसके लिए 8,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। मध्यप्रदेश में इस साल की अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

Read More: रोहित शर्मा ने एयरपोर्ट पर फैंस को शादी के लिए किया प्रपोज, गुलाब देकर कहा- ‘विल यू मैरी मी’ 

कमलनाथ ने नरसिंहपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं आज घोषणा करता हूं कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही महिलाओं को 1,500 रुपए प्रति माह देंगे और (भरा हुआ) रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपए में देंगे।’’ वर्तमान में प्रदेश में करीब रसोई गैस सिलेंडर का मूल्य करीब 1,108 रुपये है। चौहान की सरकार पर महंगाई, भ्रष्टाचार एवं घर-घर में शराब पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कमलनाथ ने कटाक्ष किया, ‘‘शिवराज सिंह चौहान जी को पता है कि आने वाले चुनाव में उनका क्या हश्र होने वाला है। इसलिए आजकल जहां जाते हैं वहां घोषणाएं साथ ले जाते हैं। शिवराज जी आजकल आश्वासन और घोषणाओं के नशे में हैं। हमारी माताओं-बहनों को 1,000 रुपये देने की बात कर रहे हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि महंगाई कितनी बढ़ गई है?’’

Read More: ई-रिक्शा चालकों के लिए बड़ी खबर, एक अप्रैल से NH पर चलना होगा प्रतिबंध 

कमलनाथ ने कहा, ‘‘माताओं-बहनों को 1,000 रुपये प्रति माह देने में भी कई प्रकार की शर्तें उन पर लाद दी गई हैं। इनकी घोषणा सिर्फ चुनाव तक सीमित रहेगी। इस बात से सब लोग सावधान रहना और घर में माताओं-बहनों को भी सावधान कर देना।’’ उन्होंने कहा, ‘‘शिवराज जी आपकी झूठ का घड़ा भर गया है। 20,000 घोषणाएं इन्होंने (शिवराज) कर रखी हैं। रोज नई घोषणाएं करते हैं।’’

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक