एलएंडटी ने हरित हाइड्रोजन परियोजनाओं के विकास के लिए इकाई गठित की

एलएंडटी ने हरित हाइड्रोजन परियोजनाओं के विकास के लिए इकाई गठित की

एलएंडटी ने हरित हाइड्रोजन परियोजनाओं के विकास के लिए इकाई गठित की
Modified Date: April 4, 2025 / 07:19 pm IST
Published Date: April 4, 2025 7:19 pm IST

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने शुक्रवार को हरित हाइड्रोजन परियोजनाओं के विकास के लिए अलग इकाई एलएंडटी ग्रीन एनर्जी कांडला प्राइवेट लिमिटेड के गठन की घोषणा की।

एलएंडटी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी एलएंडटी एनर्जी ग्रीन टेक लिमिटेड ने चार अप्रैल, 2025 को एक नई पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी एलएंडटी ग्रीन एनर्जी कांडला प्राइवेट लिमिटेड (एलटीजीईके) का गठन किया है।”

इलेक्ट्रोलिसिस विधि से पानी को हाइड्रोजन और ऑक्सीजन में विभाजित किया जाता है। इस प्रक्रिया में नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग किया जाता है। इससे तैयार हरित हाइड्रोजन को स्वच्छ ऊर्जा का स्रोत माना जाता है। हरित हाइड्रोजन ऊर्जा आपूर्ति और जलवायु परिवर्तन के बीच तनाव को दूर करने में भी मदद कर सकता है।

 ⁠

कंपनी ने कहा, “एलएंडटी ग्रीन एनर्जी कांडला का गठन हरित हाइड्रोजन और इसके डेरिवेटिव (हरित अमोनिया आदि समेत) परियोजनाओं के विकास और अन्य संबंधित कारोबारी गतिविधियों को चलाने के उद्देश्य से किया गया है।”

निर्माण क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो ने इससे पहले गुजरात में अपना पहला हरित हाइड्रोजन संयंत्र शुरू किया था।

लार्सन एंड टुब्रो 27 अरब डॉलर की भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो कई देशों में इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) परियोजनाओं, अत्याधुनिक विनिर्माण और सेवाओं में परिचालन कर रही है।

भाषा अनुराग रमण

रमण


लेखक के बारे में