ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज को पीएम-कुसुम योजना के तहत मिले ठेके

ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज को पीएम-कुसुम योजना के तहत मिले ठेके

  •  
  • Publish Date - December 22, 2025 / 02:24 PM IST,
    Updated On - December 22, 2025 / 02:24 PM IST

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज को राजस्थान में पीएम-कुसुम योजना के तहत 350 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजनाएं लगाने के लिए कई ठेके मिले हैं। एक बयान में यह जानकारी दी गई।

ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज ने बयान में कहा कि परियोजना के तहत इन सौर संयंत्रों से उत्पन्न बिजली स्थानीय वितरण कंपनियों को बेची जाएगी।

इन संयुक्त संयंत्रों से प्रतिवर्ष 50 से 56 करोड़ यूनिट बिजली उत्पन्न हो सकती है। इससे अनुमानित 4.02 लाख टन से 4.59 लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन कम होगा। यह लगभग 1.9 करोड़ से 2.2 करोड़ पेड़ लगाने के बराबर है।

परियोजना के चरणबद्ध तरीके से क्रियान्वित होने की उम्मीद है जिसकी शुरुआत वर्ष 2026 की पहली तिमाही से होगी।

ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) प्रीति बजाज ने कहा कि पीएम-कुसुम योजना के तहत 350 मेगावाट की सौर परियोजनाएं कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) का लक्ष्य मार्च 2026 तक 34,800 मेगावाट सौर क्षमता जोड़ना है। इसकी शुरुआत 2019 में की गई थी।

भाषा निहारिका

निहारिका