डेक्कन गोल्ड माइंस ने किर्गिस्तान में सोने की खनन परियोजना में उत्पादन परीक्षण किए शुरू

डेक्कन गोल्ड माइंस ने किर्गिस्तान में सोने की खनन परियोजना में उत्पादन परीक्षण किए शुरू

  •  
  • Publish Date - December 22, 2025 / 03:12 PM IST,
    Updated On - December 22, 2025 / 03:12 PM IST

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) सोने एवं महत्वपूर्ण खनिजों की खोज एवं खनन करने वाली कंपनी डेक्कन गोल्ड माइंस लिमिटेड ने किर्गिस्तान में अपनी स्वर्ण खनन परियोजना के चालू होने से पहले प्रारंभिक परीक्षणों की शुरुआत की सोमवार को घोषणा की।

प्रारंभिक परीक्षणों में कंपनी के करीब 20,000-30,000 टन अयस्क का प्रसंस्करण करने की संभावना है। परीक्षण चरण के दौरान प्राप्त सोने को बिक्री योग्य कन्संट्रेट या बिस्कुट के रूप में उत्पादित किया जाएगा जिससे क्रमिक संचालन से पहले प्रक्रिया के प्रदर्शन का प्रारंभिक सत्यापन हो सकेगा।

कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘ डेक्कन गोल्ड माइंस लिमिटेड ने किर्गिस्तान में अपने ‘आल्टिन टोर गोल्ड’ परियोजना को शुरू करने से पहले के परीक्षण की शुरुआत की घोषणा की है।’’

डेक्कन गोल्ड माइंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हनुमा प्रसाद मोदाली ने कहा कि जैसे-जैसे परियोजना शुरू होने की ओर बढ़ रही है..कंपनी का ध्यान एक वैश्विक रूप से विश्वसनीय खनन संपत्ति बनाने पर बना हुआ है जो भारत की अंतरराष्ट्रीय पहचान को मजबूत करे एवं किर्गिस्तान की स्थानीय समुदायों को स्थायी लाभ प्रदान करे।

डेक्कन गोल्ड माइंस लिमिटेड, देश की पहली एवं एकमात्र सूचीबद्ध सोने की खोज कंपनी है। इसके पास भारत तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना एवं खनिज खोज संपत्तियों का रणनीतिक खंड है जिसमें आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मोजाम्बिक, किर्गिस्तान और फिनलैंड में परियोजनाएं शामिल हैं।

भाषा निहारिका अजय

अजय