ल्यूपिन ने मार्क डी मैकडेड को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया

ल्यूपिन ने मार्क डी मैकडेड को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया

  •  
  • Publish Date - February 2, 2021 / 07:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) दवा कंपनी ल्यूपिन ने मंगलवार को मार्क डी मैकडेड को पांच साल के लिए स्वतंत्र निदेशक बनाने की घोषणा की और उनकी नियुक्ति 28 जनवरी 2021 से प्रभावी है।

ल्यूपिन ने एक बयान में कहा कि मैकडेड किमिंग वेंचर पार्टनर्स, अमेरिका के सह-संस्थापक और साझीदार है, जहां उन्होंने कोशिका और जीन थेरेपी तथा डिजिटल स्वास्थ्य सहित बायोथेरेप्यूटिक्स में कई परियोजनाओं का नेतृत्व किया।

उन्हें इस क्षेत्र में 37 साल का अनुभव है और उन्होंने कई वैश्विक कंपनियों का नेतृत्व किया है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय