मैक्रोटेक डेवलपर्स 800 करोड़ रुपये से बेंगलुरु में दो आवासीय परियोजनाएं बनाएगी: एमडी

मैक्रोटेक डेवलपर्स 800 करोड़ रुपये से बेंगलुरु में दो आवासीय परियोजनाएं बनाएगी: एमडी

  •  
  • Publish Date - November 19, 2023 / 05:47 PM IST,
    Updated On - November 19, 2023 / 05:47 PM IST

नयी दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा) मैक्रोटेक डेवलपर्स बेंगलुरु में दो आवासीय परियोजनाओं के निर्माण के लिए लगभग 800 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिषेक लोढ़ा ने कहा कि कंपनी ने यहां मजबूत मांग के बीच कारोबार विस्तार करने के लिए प्रवेश किया है।

लोढ़ा ब्रांड के अंतर्गत कारोबार करने वाली मैक्रोटेक डेवलपर्स की मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) और पुणे में अच्छी उपस्थिति है।

कंपनी ने पिछले साल जून में एक संयुक्त उपक्रम बनाकर बेंगलुरु में आवासीय परियोजना विकसित कर वहां उतरने की घोषणा की थी। बाद में उसने शहर में एक और आवासीय परियोजना की घोषणा की।

लोढ़ा ने पीटीआई-भाषा से कहा, “हम इस वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में दूसरी परियोजना शुरू करने का लक्ष्य बना रहे हैं। यह अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही तक खिसक सकता है।”

दोनों परियोजनाओं की निर्माण लागत के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि यह लगभग 800 करोड़ रुपये है।

लोढ़ा ने कहा कि इन दोनों परियोजनाओं का बिक्री मूल्य लगभग 2,500 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।

मैक्रोटेक डेवलपर्स 1.5-2.5 करोड़ रुपये के दायरे में अपार्टमेंट बेचेगी।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय