नागपुर, 10 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र सरकार के जल संसाधन विभाग ने बुधवार को कई कंपनियों के साथ पंप स्टोरेज जलविद्युत परियोजनाओं के लिए समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
इन परियोजनाओं में कुल 23,800 करोड़ रुपये का निवेश होगा और इनसे करीब 11,500 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र ने देश का पंप स्टोरेज हब बनने का लक्ष्य रखा है। राज्य ने पंप स्टोरेज परियोजनाओं के माध्यम से 76,115 मेगावाट उत्पादन क्षमता हासिल कर ली है।
पंप स्टोरेज हाइड्रोपावर (पीएसएच) के लिए तीन प्रमुख एमओयू पर हस्ताक्षर के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नई परियोजनाओं से राज्य की बिजली उत्पादन क्षमता में 5,800 मेगावाट की वृद्धि होगी।
भाषा
योगेश प्रेम
प्रेम