विद्या वायर्स का शेयर सूचीबद्धता के दिन मामूली बढ़त के साथ बंद

विद्या वायर्स का शेयर सूचीबद्धता के दिन मामूली बढ़त के साथ बंद

  •  
  • Publish Date - December 10, 2025 / 10:32 PM IST,
    Updated On - December 10, 2025 / 10:32 PM IST

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) विद्या वायर्स के शेयरों ने बुधवार को शेयर बाजार में अपनी सूचीबद्धता के दिन मामूली शुरुआत की और अपने निर्गम मूल्य से हल्की बढ़त के साथ बंद हुए।

बीएसई पर शेयर 52 रुपये के निर्गम मूल्य से मामूली 0.25 प्रतिशत बढ़कर 52.13 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। कारोबार के दौरान शेयर 12.46 प्रतिशत चढ़कर 58.48 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बाद में यह 2.19 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 53.14 रुपये पर बंद हुआ।

एनएसई पर कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य 52 रुपये के समान स्तर पर सूचीबद्ध हुआ। कारोबार के दौरान शेयर 12.40 प्रतिशत उछलकर 58.45 रुपये पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में यह 1.54 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 52.80 रुपये पर बंद हुआ।

कारोबारी सत्र के अंत में बीएसई पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,130.25 करोड़ रुपये रहा।

विद्या वायर्स लिमिटेड के 300 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम(आईपीओ) को शेयर बिक्री के अंतिम दिन शुक्रवार को 26.59 गुना अभिदान मिला था। कंपनी ने इसके लिए 48 से 52 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था।

भाषा

योगेश प्रेम

प्रेम