नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) घरेलू सामान एवं फर्नीचर बनाने वाली कंपनी
वेकफिट इनोवेशन्स लिमिटेड के शेयर को बुधवार को शेयर बिक्री के अंतिम दिन दोगुने से अधिक अभिदान मिल गया।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 1,289 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत की गई 3,63,53,276 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 9,16,72,720 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के खंड को 3.17 गुना अभिदान मिला जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों के हिस्से को 3.04 प्रतिशत अभिदान मिला। गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 1.05 गुना अभिदान मिला।
कंपनी ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 580 करोड़ रुपये जुटाए थे।
भाषा योगेश प्रेम
प्रेम