Mahindra And Mahindra Share Price: महिंद्रा लिमिटेड का बड़ा कदम, करेगी इस दिग्गज कंपनी का अधिग्रहण, 59.96% हिस्सेदारी का डील – NSE: M&M, BSE: 500520

Mahindra And Mahindra Share Price: महिंद्रा लिमिटेड का बड़ा कदम, करेगी इस दिग्गज कंपनी का अधिग्रहण, 59.96% हिस्सेदारी का डील

Mahindra And Mahindra Share Price: महिंद्रा लिमिटेड का बड़ा कदम, करेगी इस दिग्गज कंपनी का अधिग्रहण, 59.96% हिस्सेदारी का डील – NSE: M&M, BSE: 500520

(Mahindra And Mahindra Share Price, Image Source: Meta AI)

Modified Date: April 27, 2025 / 05:40 pm IST
Published Date: April 27, 2025 5:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • महिंद्रा ने SML Isuzu में 58.96% हिस्सेदारी के लिए डील की घोषणा की।
  • डील की कीमत करीब 555 करोड़ रुपये रखी गई है।
  • डील के बाद महिंद्रा की मार्केट हिस्सेदारी 3% से बढ़कर 6% हो सकती है।

Mahindra And Mahindra Share Price: महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने SML Isuzu Ltd में 58.96% हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है। यह डील 650 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 555 करोड़ रुपये में होगी। कंपनी ने 27 अप्रैल को इस जानकारी को सार्वजनिक किया। महिंद्रा अब SML के प्रमोटर सुमितो कॉरपोरेशन से 43.96% और पब्लिक शेयरहोल्डर्स से 15% हिस्सेदारी खरीदेगी।

ओपन ऑफर भी लाएगी महिंद्रा

इस डील के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा को सेबी (SEBI) के नियमों के अनुसार ओपन ऑफर लाना होगा। ओपन ऑफर का उद्देश्य यह होता है कि जिन शेयरहोल्डर्स को कंपनी से बाहर निकलना हो, उन्हें मौका मिलता है। महिंद्रा को 26% अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए यह ओपन ऑफर लाना जरूरी है। इससे कंपनी पर कंट्रोल भी मजबूत होगा।

 ⁠

कॉमर्शियल वाहन सेगमेंट में बढ़ेगी पकड़

इस अधिग्रहण से महिंद्रा की 3.5 टन से ऊपर के कॉमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में स्थिति मजबूत होगी। अभी इस सेगमेंट में महिंद्रा की हिस्सेदारी केवल 3% है, जो डील के बाद 6% तक हो सकती है। वहीं, 3.5 टन तक के LCV सेगमेंट में कंपनी पहले ही 52% की हिस्सेदारी रखती है।

SML Isuzu का बाजार में मजबूत नाम

SML Isuzu भारत में एक जाना-माना ब्रांड है, खासकर ILCV और बस सेगमेंट में। कंपनी की बस सेगमेंट में 16% हिस्सेदारी है। FY 2024 में SML का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 2196 करोड़ और EBITDA 179 करोड़ रहा। अब यह डील महिंद्रा को बाजार में और ज्यादा मजबूती देगी।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।