नयी दिल्ली, 16 फरवरी (भाषा) महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कोविड-19 के टीकों के वितरण में तेजी लाने के लिये निजी क्षेत्र की क्षमता का इस्तेमाल करने का मंगलवार को आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि अब संक्रमण की दूसरी लहर एक गंभीर खतरा है। ऐसे में व्यापक टीकाकरण भारत की मुख्य उम्मीद है।
महिंद्रा ने कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि भले ही भारत अभी चौथे स्थान पर हो, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है।
उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन को टैग करते हुए कहा कि हमारे पास उत्पादन क्षमता है। ऐसे में चौथा स्थान हमारे लिये पर्याप्त नहीं है।
भाषा सुमन मनोहर
मनोहर