सुरक्षा, भरोसा बनाये रखना डिजिटल मंचों की जिम्मेदारी, सरकार बना रही नियम: चंद्रशेखर

सुरक्षा, भरोसा बनाये रखना डिजिटल मंचों की जिम्मेदारी, सरकार बना रही नियम: चंद्रशेखर

  •  
  • Publish Date - December 5, 2023 / 08:55 PM IST,
    Updated On - December 5, 2023 / 08:55 PM IST

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मंगलवार को कहा कि उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा और भरोसे को बनाये रखना डिजिटल मंचों की जिम्मेदारी है तथा सरकार इसके लिए नियामकीय ढांचा बना रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इस दृष्टिकोण को समय के साथ और बेहतर बनाने का काम जारी रहेगा।

चंद्रशेखर ने इंडिया इंटरनेट गवर्नेंस फोरम (आईआईजीएफ) में कहा कि आज की दुनिया तेजी से जटिलता, वाणिज्यिक शक्तियों, गलत चीजों और इंटरनेट में आने वाली गड़बड़ियों से निपट रही है। इसकी एक प्रमुख वजह नवोन्मेष है।

उन्होंने कहा, ‘‘डिजिटल मंचों को सुरक्षा और भरोसे को एक जिम्मेदारी के रूप में लेना होगा। इसको लेकर हमारी सरकार नियम 2021 से तैयार कर रही है और हम इसे समय के साथ ठीक करना जारी रखेंगे। ऐसा कुछ भी नहीं है जो बेहतर प्रयास दिखे या…स्व-नियामक ढांचा बनने जैसा हो…।’’

मंत्री ने कहा, ‘‘इसके बजाय हम एक ऐसे युग में प्रवेश कर रहे हैं जहां सरकारों का यह दायित्व है कि उन सभी 1.2 अरब भारतीयों के लिए इंटरनेट सुरक्षित और भरोसेमंद हो…और यही विचार प्रक्रिया अन्य देशों में भी फैल रही है।’’

‘डीपफेक’ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘…डीपफेक एआई (कृत्रिम मेधा) संचालित गलत सूचना है। ये सभी चुनौतियां हैं जिनसे हमें तुरंत निपटना होगा और इसे इतना आगे नहीं बढ़ने देना होगा कि विनियमन मुश्किल में पड़ जाए।’’

भाषा रमण अजय

अजय