देशभर में एक दाम में सोना बेचेगी मालाबार गोल्ड

देशभर में एक दाम में सोना बेचेगी मालाबार गोल्ड

  •  
  • Publish Date - October 21, 2020 / 09:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

मुंबई, 21 अक्टूबर (भाषा) सोने एवं हीरा के आभूषणों के खुदरा स्टोरों का परिचालन करने वाली कंपनी मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने देश भर में सोने की एक समान कीमत की मुहिम की बुधवार को शुरुआत की।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने ‘वन इंडिया, वन गोल्ड रेट’ की शुरुआत की है, जो देश के सभी राज्यों में एक समान सोने की दर पर 100 प्रतिशत बीआईएस हॉलमार्क सोने की पेशकश करता है।

मालाबार ग्रुप के चेयरमैन अहमद एमपी ने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी से सभी क्षेत्रों में भारी उथल-पुथल मची हुई है, लेकिन सोने की मांग लगातार अधिक बनी हुई है। यह भारतीय उपभोक्ता की बचत और धन सृजन के उपाय के रूप में पीली धातु के प्रति आत्मीयता को दर्शाता है। ‘वन इंडिया वन गोल्ड रेट’ की हमारी पहल का उद्देश्य शुद्धता के साथ समझौता किये बिना उपभोक्ताओं को एक समान सोने की दर प्रदान करना है।’’

भाषा सुमन अजय

अजय