नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) मणिपाल हेल्थ एंटरप्राइजेज के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दिलीप जोस ने कहा है कि कंपनी की योजना पांच साल में लगभग 4,000 बिस्तर क्षमता के साथ 12-14 अस्पताल जोड़ने की है।
सिंगापुर के सॉवरेन संपदा कोष टेमासेक ने हाल ही में मणिपाल हेल्थ एंटरप्राइजेज में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है।
उन्होंने कहा कि कंपनी विस्तार के लिए पुराने अस्पतालों के विस्तार के साथ नए अधिग्रहणों पर विचार कर रही है। कंपनी ने हालांकि इस संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं दी।
जोस ने पीटीआई-भाषा से कहा, “हमारे पास अब 29 अस्पताल हैं, जिनमें 8,300 बिस्तर हैं। हम पांच साल में 4,000 बिस्तर के साथ 12 से 14 अस्पतालों को जोड़ने की उम्मीद कर रहे हैं।”
विस्तार के लिए निवेश के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि कंपनी आमतौर पर इसका खुलासा नहीं करती है।
उन्होंने कहा, “हम अपनी राजस्व क्षमता को लेकर खुश हैं। हमें कोष जोड़ने में समस्या नहीं आएगी।’’
भाषा अनुराग अजय
अजय